Pakur Crime News: पूरे परिवार को बेहोश कर चोरों ने उड़ा लिया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस - झारखंड समाचार
पाकुड़:चोरों ने एक मकान में घुसकर परिवार के सदस्यों को केमिकल स्प्रे से बेहोश कर दिया और उसके बाद घर में रखे नगदी, जेवर, बर्तन सहित लाखों के समान ले भागे. जब परिवार के सदस्यों को होश आया तो मामले की जानकारी थाने में दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोस मोहम्मद अपने परिवार के साथ बीती रात्रि घर मे सोया था और देर रात अज्ञात चोर दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों पर कैमिकल स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया. उसके बाद आराम से चोर अलमीरा, बॉक्स आदि तोड़कर नगद रुपये, मोबाइल, सोना व चांदी के जेवर, कांसा पीतल के बर्तन सहित कई सामान लेकर चलते बने. जब परिवार के लोगों को होश आया तो घर का सारा सामान बिखरा पाया और अधिकांश महंगे समान, नगदी व जेवर गायब पाया. पुलिस अवर निरीक्षक पप्पु चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार व आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया है. मामले में प्राथमिकी की जाएगी. उन्होंने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.