Navratri 2023: गरबा नाइट में कुशवाहा समाज की नारी शक्ति ने खेला डांडिया, झूम उठे लोग - giridih news
Published : Oct 19, 2023, 6:43 AM IST
गिरिडीहः नवरात्रि के दौरान भक्ति धुन के साथ-साथ डांडिया ने भी जोर पकड़ लिया है. अलग-अलग समाज की महिलाएं डांडिया खेल रही हैं. कुशवाहा समाज के महिला प्रकोष्ठ द्वारा पहली दफा डांडिया गरबा नाइट का आयोजन किया. पटेल नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुशवाहा संघ की प्रधान संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, बतौर विशिष्ट अतिथि रुपल कौर, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, पिंकी वर्मा, संघ के अध्यक्ष इंद्रनारायण वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, कोषाध्यक्ष डॉ कुलदीप नारायण एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति कुमारी मौजूद थीं. इनके द्वारा ही कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद डांडिया शुरू किया गया. इस दौरान काफी खूबसूरत नृत्य बच्चियों ने प्रस्तुत किया. यहां डॉक्टर अनु और अनुराधा की जोड़ी, सरिया ग्रुप, कौशल्या समूह का गरबा देखकर लोगों का मन प्रसन्न हो गया. संघ की जिलाध्यक्ष प्रीति भास्कर का समूह नृत्य भी काफी पेशेवर स्तर का था. निशा वर्मा और उसके ग्रुप ने केसरिया रंग ताने लागो न गरबा प्रस्तुत किया जिस पर सभी झूम उठे.