झारखंड

jharkhand

कोडरमा के विद्यार्थी स्केटिंग क्लास कर रहे

ETV Bharat / videos

कोडरमा में स्केटिंग क्लास की शुरुआत, मस्ती के साथ-साथ बच्चे सीख रहे स्टंट - Students getting Trainig of Skating in Koderma

By

Published : May 11, 2023, 11:49 AM IST

कोडरमा:गर्मी छुट्टी के साथ बच्चों ने समर कैंप का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है. इस क्रम में कोडरमा के बच्चे स्केटिंग के जरिए नई कला सीख रहे हैं. इसमें निपुण भी बन रहे हैं. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट परिसर में स्केटिंग क्लास की शुरुआत हो चुकी है और पिछले 1 सप्ताह से यह लगातार जारी है. स्केटिंग क्लास में प्लांट कर्मियों के अलावा बाहर से भी आकर बच्चे स्केटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. खुद को इस कला में माहिर बनाने में जुटे हुए हैं. स्केटिंग में बच्चों को स्पीड, स्टंट और ब्रेकिंग की जानकारी दी जा रही है. 4 साल से 17 साल तक के बच्चे यहां स्केटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल सप्ताह में तीन दिन इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बाकी के दिन बच्चे खुद से प्रैक्टिस कर रहे हैं. बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर ने बताया कि इसके जरिए बच्चे स्केटिंग कंपटीशन में भी भाग ले सकते हैं. साथा ही इस क्षेत्र में खुद का करियर भी बना सकते हैं. वहीं इसके जरिए बच्चों को खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रहने में भी मदद मिलेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details