झारखंड

jharkhand

Koderma police exposed the gang

ETV Bharat / videos

कोडरमा पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - लोन दिलाने के नाम पर ठगी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 7:42 PM IST

कोडरमाः लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को कोडरमा पुलिस ने सतगावां थाना क्षेत्र के बिसनीडीह से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई बैंकों के एटीएम, पासबुक के अलावे बैंकिंग लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी धनी फाइनेंस कंपनी के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाला करते थे और विज्ञापन में लोन के नाम पर आकर्षक छूट और ब्याज दरों में कमी का प्रलोभन देते थे और प्रलोभन के शिकार लोगों के साथ लोन की स्वीकृति के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी की जाती थी. पुलिस ने इनके पास से 85 हजार नगद भी बरामद किये हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा ठगी की शिकायत किए जाने के बाद डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details