कोडरमा पुलिस ने लूटकांड के दो मामलों का किया खुलासा, 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार - कोडरमा पुलिस
Published : Jan 10, 2024, 11:38 AM IST
कोडरमा: पुलिस ने लूटकांड के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है. लूटकांड की दोनों घटनाओं को डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही स्थित अम्बादाह में अंजाम दिया गया था. पहली घटना 30 अक्टूबर की है, जब भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से अम्बादाह के समीप अपराधियों ने 7 लाख 24 हजार रुपये की लूट कर ली थी. वही इसी साल 3 जनवरी को मुथूट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से तकरीबन 4 लाख की लूट उसी अम्बादाह के पास अंजाम दिया गया था. इन दोनों मामलों में पुलिस को फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों घटनाओ का उद्भेदन करते हुए फाइनेंस कंपनी के 4 कर्मचारियों समेत घटना को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पास से पुलिस ने लूट के तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए एक कार और 4 मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है.