Koderma News: खुशखबरी! कोडरमा प्रखंड परिसर में 300 से 400 लोगों की क्षमता वाला बड़ी लाइब्रेरी का होगा निर्माण, सीएच प्लस टू विद्यालय का होगा कायाकल्प - Koderma DC Aditya Ranjan
कोडरमा:प्रखंड परिसर में डेढ़ करोड़ की लागत से एक बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक बार में तकरीबन 300 से 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा ऐतिहासिक सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इस बारे में उपायुक्त अदित्य रंजन ने दोनों स्थलों का भौतिक सत्यापन किया. फिलहाल झुमरी तिलैया स्तिथ प्रखंड परिसर में एक लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 30 से 40 लोगों के ही बैठने की जगह है. ऐसे में लाइब्रेरी में युवाओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इसके अलावा सर्वाधिक उपस्थिति वाले सीएच हाई स्कूल में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है. गौरतलब है कि सीएच प्लस टू विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रहती है. जिसे देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई कदम उठाए जाएंगे. नगर परिषद के अधिकारियों के साथ उपायुक्त आदित्य रंजन ने सीएच प्लस टू स्कूल और कोडरमा प्रखंड परिसर का मुआयना किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. उपायुक्त अदित्य रंजन ने बताया कि लाइब्रेरी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है. इसके अलावा सीएच प्लस टू विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.