झारखंड

jharkhand

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

ETV Bharat / videos

Koderma News: जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उठा अंचल कार्यालय में गड़बड़ी का मुद्दा, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया सुधार का आश्वासन - झारखंड समाचार

By

Published : Apr 17, 2023, 10:23 PM IST

कोडरमा:जिला मुख्यालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक सोमवार (17 अप्रैल) को आयोजित की गई. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मौजूद थीं. इस मौके पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि के अलावे विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई. मौके पर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा समेत अन्य योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिले में संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति अच्छी दिख रही है. कुछ योजनाओं में थोड़ी और प्रगति की आवश्यकता है. इसके अलावा अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर अंचल कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने रखी है. अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि जमीन की दाखिल खारिज और रसीद काटने को लेकर ग्रामीणों को अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिसे लेकर वरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details