झारखंड

jharkhand

अवैध शराब के खिलाफ कोडरमा में चला अभियान

ETV Bharat / videos

Koderma Crime News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, चार लोग गिरफ्तार - Jharkhand News

By

Published : Jul 27, 2023, 11:04 AM IST

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध महुआ शराब को लेकर तिलैया पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी विनोद कुमार व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गश्ती के दौरान छापेमारी कर गझंडी से आ रहे बाइक पर सवार दो युवक विकास कुमार और मुन्ना कुमार को 2 गैलन में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं झलपो रोड से विदेशी दास को दो बोतल में चार लीटर महुआ शराब व संतोष नायक को हरली रोड से पांच लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के निखिल चंद्र ने बताया कि लगभग 30 लीटर महुआ शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाप अभियान जारी रहेगा. गौरतलब है कि कोडरमा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान अवैध महुआ शराब की भट्टियों को नष्ट किया जा रहा हैं. साथ ही अवैध शराब की बिक्री करने वालों को पकड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details