झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: खूंटी पुलिस ने मनाई राष्ट्रीय एकता दिवस, मार्च पास्ट कर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि - Khunti News

By

Published : Oct 31, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

राष्ट्रीय एकता दिवस पर खूंटी पुलिस ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया (Khunti Police paid tribute to Sardar Patel). सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर जिला बल, सीआरपीएफ, एसआईआरबी टू, एसएसबी और सहायक पुलिस के जवानों ने बिरसा कॉलेज से खूंटी थाना तक मार्च पास्ट भी किया गया. देर शाम खूंटी पुलिस ने मार्च पास्ट निकाला. बैंड पार्टी के साथ खूंटी पुलिस की मार्च पास्ट देखते ही बन रही थी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी एसपी अमन कुमार ने सरदार पटेल के चित्र में माल्यार्पण किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही देश की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई. जिसके बाद परेड कमांडर कुमार देवव्रत के नेतृत्व में सात प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट किया गया. मौके पर एएसपी रमेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ अमित कुमार, सार्जेंट मेजर रोशन मरांडी, उत्तम कुमार महथा, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एसटी एससी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार समेत बड़ी संख्या में जिला बल, सीआरपीएफ और अन्य बलों के जवान शामिल थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details