Khunti Mansa Puja: सांपों की देवी के रूप में पूजी जातीं हैं मां मनसा, किंग कोबरा के साथ खिलवाड़ करते दिखे लोग - खूंटी न्यूज
खूंटी:खूंटी और बुण्डू में इन दिनों मनसा पूजा की धूम है. मनसा पूजा में सांपों की पूजा की जाती है. इन दिनों खूंटी के गनालोया, मेराल तथा पंचपरगनिया बुंडू इलाके में जहरीले सांपों को पकड़ा जाता है. सांप पकड़ने के लिए मां मनसा के भक्त विशेष तैयारियां करते हैं. दो दिनों का उपवास व्रत भी रखा जाता है. नाग सांप को मनसा मां की सवारी माना जाता है. मनसा मां की प्रतिमा में नाग सांप भी बनाया जाता है. सर्प के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है. लोग पूरे धूमधाम से जहरीले सांपों को पिटारे में लेकर नाचते गाते हैं. ऐसी मान्यता है कि कई भक्तगण मनसा पूजा में अपने गालों में, पेट में, छाती में तार के त्रिशूल को आर पार कर देते है. बातचीत करने पर कहते है कि मनसा मां की कृपा से त्रिशूल तार को शरीर में आर-पार करने से किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं होती है. न ही कोई भक्त ऐसा करने से बीमार होते है. मनसा पूजा में निर्जला उपवास भी रखा जाता है.
नोट: सांपों के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है.