झारखंड

jharkhand

protest against reservation roster

ETV Bharat / videos

Video: आरक्षण रोस्टर में ओबीसी को शून्य कर दिए जाने के विरोध में खूंटी बंद रहा असरदार - jharkhand news

By

Published : May 26, 2023, 10:20 PM IST

खूंटी:जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के आह्वान पर आज खूंटी में बंद असरदार रहा. बंद को लेकर खूंटी में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और छोटी बड़ी सभी दूकानें बंद रहीं. जिले के प्रमुख चौक चौराहों में भी सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि छिटपुट व्यक्तिगत वाहनों का परिचालन होता रहा, लेकिन व्यावसायिक गतिविधियां ठप्प रहीं. दवा दुकान और आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था. शुक्रवार को शहर में लगने वाला साप्ताहिक हाट भी पूर्णतया बंद रहा. हालांकि दूर-दराज से सब्जी भाजी बेचने आने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा. बता दें कि खूंटी जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने खूंटी जिला बंद का आह्वान किया था. समिति के मुख्य संरक्षक जीतेंद्र कश्यप ने बताया कि झारखंड के 7 जिलों में सर्वे के आधार पर आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग ओबीसी को शून्य कर दिया गया. इसके विरोध में झारखंड के सातों जिलों में बंद की घोषणा की गयी है, जिसका समर्थन खूंटी जिला ने भी किया है. जिसके तहत बंद बुलाया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details