श्याम मंडली द्वारा भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई, पूरा शहर हुआ भक्तिमय
रामगढ़: जिले में श्याम मित्र मंडल ने गुरुवार को भगवान श्याम की निशान शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली (Lord Shyam Trail Procession in Ramgarh). इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभु का गुणगान किया. यात्रा को देखने के लिए श्याम भक्तों और शहर वासियों में काफी उत्साह देखा गया, साथ ही पूरा शहर भक्तिमय हो गया. श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई. भक्तों ने खाटू श्याम का गुणगान किया और झूमते नजर आये. निशान यात्रा मुख्य बाजार में झांकियों के साथ पूरे शहर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन श्याम मंदिर के पास समाप्त हुआ. निशान यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. निर्माणाधीन श्याम मंदिर से प्रारंभ हुई निशान यात्रा में घोड़ी, ढोल नगाड़ें, बैंड बाजें, झांकियां और आतिशबाजी के साथ बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े, युवा महिलाएं शामिल हुई. पद यात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है. यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान कृष्ण को दे दिया था. जिन्हें प्रसन्न करके निशान छोटे से बड़े मुख्यत केसरी नीला, सफेद, लाल या पीले रंग का झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते है. वही कुछ निशानों पर नारियल और मोरपंख भी लगाया जाता है. जिससे श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मन्नाते मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST