धनबाद पहुंची कथा वाचक देवी चित्रलेखा, बाबाओं के चमत्कार पर कही ये बात - झारखंड समाचार
धनबाद:निरसा के तिलतोड़िया गांव मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. यह आयोजन तिलतोड़िया गांव के निवासी गोरांगो गोराई द्वारा आयोजित किया है. कार्यक्रम के मुख्य यजमान गोरांगो गोराई के पिता कृष्ण चन्द्र गोराई की पत्नी गीता रानी गोराई हैं. श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन के लिए वृंदावन से देवी चित्रलेखा आईं हुई हैं. यहां हर दिन शाम को प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में हजारों की तादाद में महिला और पुरुष शामिल हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने यहां प्रवचन करने वाली देवी चित्रलेखा से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने बताया कि जो हमें आज जो भी कष्ट मिल रहा है वह हमारे ही पिछले जन्म के कर्मों का फल है. अगर हम आज अच्छा करेंगे तो अगले जन्म में हमें इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे.