खूंटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करम पर्व, मांदर की थाप और नगाड़ों पर झूमे लोग - झारखंड में करम पर्व
Published : Sep 26, 2023, 9:56 AM IST
खूंटी:करम पर्व के अवसर पर सोमवार के दिन पूरा जिला मांदर की थाप और नगाड़ों की गूंज से गूंजता रहा. पूरा शहर प्रकृति की सादगी और उल्लास में डूबा रहा. जिले के सभी अखरा में विधि-विधान से करम को स्थापित कर पूजा की गई. इस दौरान लोगों ने करम देव की परिक्रमा कर करम के गीतों पर पारंपरिक नृत्य का आनंद लिया. सभी अखरा को फूल-पत्तियों से सजाया गया था. इस पर्व में लोग पारंपरिक भेशभूषा में शामिल हुए. रात भर अखरा में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी रहा. जिले के जादूर करम अखरा में करम महोत्सव को मनाने के लिए आदिवासियों का जुटान हुआ. शाम को शुरू हुए इस करम पूजा में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. पाहन के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा और झंडा लगाकर महोत्सव का उद्घाटन किया गया.