Sawan 2023: गुमला से बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचा कावरियों का दल, शिव भक्तों में उत्साह - झारखंड न्यूज
सावन की चौथी सोमवारी को लेकर खूंटी के आम्रेश्वर धाम में कांवरियों की कतार में लगकर जलार्पण कर रहे हैं. अहले सुबह मंदिर का द्वार खुलते ही भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़े. बाबा आम्रेश्वर धाम में खूंटी जिला समेत आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस सोमवार को गुमला जिले के भरनो के 700 महिला व पुरुष कांवरियों का दल आम्रेश्वर धाम पहुंचा है. भरनो से चलकर कांवरियों का जत्था सबसे पहले कर्रा पहुंचे और कर्रा में कांवरियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया. रविवार देर रात लोग बनई नदी से जल लेकर पैदल बोल बम का नारा लगाते हुए आम्रेश्वर धाम में पहुंचे. खूंटी में सावन को लेकर भोलेनाथ शिव की नगरी आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर के गर्भगृह प्रवेश कर शिवलिंग पर जल अर्पण कर रहे हैं. इसके अलावा नारियल, फूल और प्रसाद लेकर मंदिर प्रांगण में मौजूद माता पार्वती, दुर्गा, भगवान श्रीराम, हनुमान के मंदिरों में पूजा करते हैं. इस मौके पर पुजारी श्रद्धालुओं को प्रबंधन समिति के वॉलेंटियर तैनात हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.