झारखंड

jharkhand

One killed in road accident in Gandey Giridih

ETV Bharat / videos

जमशेदपुर में कल्लू ने अपने गानों से मचाया धमाल, परफॉर्मेंस देख झूमने पर मजबूर हुए फैंस - jHARKHAND NEWS

By

Published : Jun 2, 2023, 11:22 AM IST

जमशेदपुर:जिले के सोनारी स्थित काली मैदान में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अपने जबरदस्त गाने से यहां के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कल्लू नाइट्स कार्यक्रम में उनके साथ नम्रता मल्ला भी मौजूद रहीं. यहां उन्होंने एक के बार एक जबरदस्त पावर पैक परफॉर्मनेंस दिया. उनके गाने का जमशेदपुर के लोगों को खूब लुत्फ उठाया और वहां पर झूमते दिखे. कल्लू ने यहां अपना नया गया 'नाच रे पतरकी 3.0' भी लॉन्च किया. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार चाहे तो इस पूरे शहर को फिल्म सिटी की तरह विकसित कर सकती है. वहीं नम्रता मल्ला ने भी शहर और लोगों की तारीफ की. इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजक 'हम भोजपुरी' के बिजनेस हेड ने कहा कि हमारा काम भोजपुरी के कल्चर को आगे बढ़ाना है. ऐसे में लोगों के समर्थन की जरूरत होती है और जमशेदपुर में उन्हें खूब समर्थन मिला है. उन्होंने भी कहा कि झारखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए परफेक्ट जगह है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details