झारखंड

jharkhand

Kali Puja in Giridih

ETV Bharat / videos

Kali Puja 2023: गिरिडीह में काली पूजा की धूम, रातभर आराधना में जुटे रहे भक्त

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2023, 7:24 AM IST

गिरिडीह: शहर के मकतपुर स्थित बंगाली स्कूल परिसर में काली पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां मां की प्रतिमा बैठायी गई है. दीपावली यानि कार्तिक अमावस्या की रात होने वाली इस पूजा के दौरान सैकड़ों भक्तों का जमावड़ा भी लगा. यहां पर पिछले 25-26 वर्षों से पूजा होती है. यहां आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्तिक अमावस्या की शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है. देर रात तक भक्त मां की पूजा करते हैं. दूसरी तरफ कोयलांचल के बनियाडीह और अकदोनी में भी मां काली की पूजा धूमधाम से की जा रही है. वहीं जिले के विभिन्न प्रखंड में भी काली पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. रक्तबीज नामक राक्षस का वध करने के लिए मां काली ने उसका रक्त पान कर लिया था. इसके बाद रक्तबीज का अंत हो गया था. राक्षसों का वध करने के बाद भी मां काली का क्रोध शांत नहीं हुआ. ऐसा लगने लगा कि सृष्टि का अंत हो जायेगा. ऐसे में देवी को शांत करने के लिए भगवान शिव जमीन पर लेट गए. माता का पैर जैसे ही महादेव पर पड़ा उनकी जीभ बाहर निकल आयी और वह शांत हो गई. तब से काली पूजा का आरम्भ हुआ. Kali Puja in Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details