भोक्ता मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, छऊ नृत्य बना आकर्षण का केंद्र - धनबाद में भोक्ता मंदिर
धनबाद: जिले के मनईटांड़ स्थित भोक्ता मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ हो गया है. तीन दिनों तक यहां विधि विधान के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. तीसरे दिन भंडारा के साथ महोत्सव का समापन हो जाएगा. महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गईं. जिसमें हजारों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई. कलश यात्रा छऊ नृत्य और भक्ति जागरण के साथ निकाली गई. छऊ नृत्य कलश यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा. महिलाएं सिर पर कलश और हाथो में भक्ति झंडा लेकर सिंघाड़ा तालाब, बैंक कॉलोनी, मनईटांड स्थित छठ तालाब पहुंची. जहां से कलश में जल भरकर झूमते-गाते और महादेव के जयकारे लगाते हुए वापस भोक्ता मेला बस्ती शिव मंदिर पहुंचीं. इस महोत्सव से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. हर कोई बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आया. भक्तिमय माहौल के बीच लोगों में उत्साह देखते बना. आयोजक मदन महतो और दिनेश महतो ने बताया कि नवनिर्मित श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा 3 दिवसीय कार्यक्रम शनिवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगा. जिसमें कलश-यात्रा, पंचांग पूजन, देव मूर्ति पूजन, नगर भ्रमण, देव प्रतिष्ठा पूजन, अर्चना, श्रृंगार, हवन, ब्राह्मण भोजन, भंडारा एवं जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.