IPL 2024 में जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र दिखाएंगे जलवा, देल्ही कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा, परिवार में खुशी - कुमार कुशाग्र का आईपीएल में चयन
Published : Dec 20, 2023, 5:52 PM IST
|Updated : Dec 20, 2023, 10:42 PM IST
जमशेदपुरः इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले कुमार कुशाग्र की करोड़ों में बोली लगी. उनको जिन्हें देल्ही कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं कुमार कुशाग्र के आईपीएल में नीलामी होने पर उनके माता -पिता काफी खुश हैं. उनके पिता शशिकांत ने बताया कि यह काफी खुशी की बात है कि उनके बेटे का चयन आईपीएल में हुआ है. वे चाहते कि मेरा बेटा ऐसे ही आगे बढ़े और एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले. वहीं कुमार कुशाग्र के आईपीएल में चयनित होने पर उनकी मां और बहन भी काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेगा.