झारखंड

jharkhand

JMM statement on Manipur violence

ETV Bharat / videos

मणिपुर में जनजातीय समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार, राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरतः जेएमएम - रांची न्यूज

By

Published : Jun 9, 2023, 2:03 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए, इसे मणिपुर की सरकार के संरक्षण में हो रही हिंसा करार दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से एम्बुलेंस में कुकी समुदाय के बीमार व्यक्ति को जिंदा जला दिया था वह यह दिखाता है कि मणिपुर किस कदर जल रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के लोग आदिवासी कुकी समुदाय के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. झामुमो ने आरोप लगाया कि वहां के मुख्यमंत्री बहुसंख्यक मैतेई समुदाय से आते हैं और वह राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए केंद्र वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करे. झामुमो नेता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह देर से मणिपुर गए और वहां से लौटने पर उन्होंने मणिपुर में शांति लौट आने की बात बताई. लेकिन यह सूचना है कि अमितशाह के मणिपुर से लौटने के बाद 85 कुकी गांव को जला दिया गया है. उन्होंने मणिपुर को ऐतिहासिक प्रदेश बताते हुए कहा कि जिस प्रदेश में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने पहली बात तिरंगा फहराया था, उस राज्य का यह हाल ठीक नहीं है. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details