महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद झामुमो ने कहा, सरकार को खतरा नहीं, संपर्क में भाजपा के 16 विधायक - mahagathbandhan legislature party meeting
झारखंड में मचे सियासी तूफान के बीच महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक हुई. शाम में फिर एकबार बैठक होगी. महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद झामुमो कोर समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है और भाजपा के 16 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं. उनसे बात की ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.JMM said no threat to government
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST