झारखंड

jharkhand

jmm-protest-in-giridih-against-mp-urine-case

ETV Bharat / videos

MP Urination Case: आदिवासी युवक संग अमानवीय हरकत का गिरिडीह में विरोध, जेएमएम ने फूंका भाजपा का पुतला - tribal youth urination case

By

Published : Jul 6, 2023, 7:08 PM IST

गिरिडीह: मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक संग अमानवीय हरकत की गई है. इस हरकत का आरोप भाजपा के नेता पर लगा है. इस मामले को लेकर गिरिडीह में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां झामुमो जिला युवा समिति द्वारा भाजपा का पुतला फूंका गया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. टावर चौक के समीप आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक विरोधी है. मध्य प्रदेश की घटना यह बताती है कि भाजपा किस तरह पार्टी ऑफ दी डिफरेंस है. उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नौटंकी कर रहे हैं. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने कहा कि भाजपा के इस कुकर्म को कभी भी आदिवासी व दलित समाज माफ नहीं करेगा. युवा मोर्चा के जिला सचिव कौलेश्वर सोरेन ने कहा कि आदिवासी को राष्ट्रपति बनाना, प्रदेश अध्यक्ष बनाना सिर्फ और सिर्फ भाजपा का दिखावा है. भाजपा का असली चरित्र तो मध्य प्रदेश में दिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details