झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी मैदान में महाजुटान - JMM party workers reached Morhabadi ground

By

Published : Nov 3, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन (ED summons CM Hemant Soren) जारी हुआ है. इसको लेकर जेएमएम काफी मुखर नजर आ रहा है. जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी मैदान में महाजुटान हो रहा (JMM party workers reached Morhabadi ground in Ranchi) है. रांची में जेएमएम का आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं महुआ माजी (Rajya Sabha MP Mahua Majhi) ने कहा कि केंद्र के इशारे पर हमारे सीएम हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले के कई भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है उसपर ईडी कार्रवाई क्यों नहीं करती. महुआ माजी का कहना है कि मोरहाबादी मैदान से झामुमो कार्यकर्ता क्या करेंगे, यह तय हमारे नेता करेंगे, लोग खुद रांची पहुंचे हैं. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को लगता है कि जिस तरह से हेमंत सोरेन जनता के लिए काम कर रहे हैं वैसे में 2024 के चुनाव में बीजेपी की हार तय है. राज्यसभा सांसद महुआ माजी से बात की हमारे रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details