लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी - दुमका पेट्रोल कांड
लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं पर पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है और मैं मानता हूं कि और कठोर कार्रवाई की जरूरत है. वहीं विधायक बसंत सोरेन ने दुमका की घटना को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अभी मेरे नॉलेज में नहीं आया है, जानकारी मिलने पर वो खुद रिम्स जाकर पीड़िता को देखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तरह की सहायता पीड़ित लड़की को उपलब्ध कराई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST