जेएमएम और कांग्रेस का बीजेपी पर निशानाः आदिवासी मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रहा विपक्ष - भारतीय जनता पार्टी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने अपने कार्यकाल के 03 साल पूरे कर लिया है (three years of Hemant government). हेमंत सरकार के इन तीन वर्षों के कार्यकाल को हर मोर्चे पर फेल करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आरोप पत्र जारी किया है. इसको लेकर राज्य की सत्ता में शामिल दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जब राज्य की लोकप्रिय सरकार यहां के आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखकर उनके हक और अधिकार के लिए काम कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है (JMM and Congress target BJP).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST