Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रस्तुत किया गया झारखंडी लोक नृत्य, छोटे बच्चों ने अपने डांस से बांधा समां - हजारीबाग बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु
Published : Dec 1, 2023, 1:22 PM IST
हजारीबाग: बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर हजारीबाग बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान झारखंडी लोक नृत्य की झलक पेश की गई. स्थानीय कलाकारों ने झारखंडी खड़िया लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. कलाकार झारखंड की पारंपरिक वेश भूषा में थे. साथ ही सभी ढोल और मांदर की थाप पर नृत्य कर रहे थे. दर्शकों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी झारखंडी लोक नृत्य का लुत्फ उठाया. इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी. उनके डांस के दौरान स्टंट देखकर हर कोई हैरान रह गया और सभी जोर-जोर से ताली बजाने लगे.