झारखंड

jharkhand

बोकारो में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

ETV Bharat / videos

Jharkhand Foundation Day: बोकारो में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह, लाभुकों के बीच 45 करोड़ की परिसंपतियों का वितरण - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 6:22 PM IST

आज पूरा प्रदेश झारखंड राज्य स्थापना दिवस मान रहा है. इसको लेकर बोकारो में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी, राज्य समन्वय समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इसके बाद स्कूल के स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच लगभग 45 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिन योजनाओं के बारे में 18 वर्षों तक किसी भी सरकार ने सोचने तक का काम नहीं किया था वैसी योजनाओं को लाकर राज्य के मुख्यमंत्री युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रहे हैं. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच आज परिसंपत्ति का वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details