विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पाकुड़ पहुंची, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Pakur News
Published : Sep 30, 2023, 4:36 PM IST
पाकुड़: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पाकुड़ पहुंची. यहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. यात्रा गांव-शहर होते हुए पूरे इलाकों में भ्रमण की. शौर्य यात्रा के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रथ के साथ मंदिर के निकट पहुंचे. महिला, पुरुष व बच्चों ने भगवान श्रीराम का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया. जानकारी देते हुए साध्वी लाडली शरण ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा अयोध्या धाम से निकली है. साध्वी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा. कहा कि इस कारण से संपूर्ण भारत में निमंत्रण दिया जा रहा है. साध्वी ने कहा कि चार रथ यात्रा झारखंड से निकली हैं. जिसमें पहला संथाल परगना, दूसरा गढ़वा, तीसरा चतरा और चौथा रथ खूंटी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से निकाली गई है. साध्वी ने कहा कि यात्रा के बाद आठ दिसंबर को रांची में विशाल जनसभा जगरनाथपुर मैदान में होगी.