झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: गिरिडीह में नवजात की मौत का मामला, सभी दलों ने एक स्वर में की भर्त्सना - झारखंड न्यूज

By

Published : Mar 23, 2023, 1:12 PM IST

रांचीः गिरिडीह में नवजात की मौत को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखे शब्दों में इसकी निंदा की है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि गिरिडीह की घटना विचलित करने वाली है. इस घटना को ह्रदयविदारक बताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को इस घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इसके अलावा सीपीआई माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यह घटना काफी वीभत्स है और जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा जो भी दोषी होगा, उसको विधि सम्मत सजा दी जाएगी. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गिरिडीह की घटना के बाद सरकार पूरी तरह से संवेदनशील और गंभीर है. इस घटना की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का आदेश मुख्यमंत्री ने खुद दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि बुधवार को गिरिडीह जिला में देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इसको लेकर बच्चे की माता नेहा देवी का आरोप है कि ससुर भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर आई थी, इसी दौरान पुलिसकर्मी के बूट से कुचलने से नवजात की मौत हो गयी. इस मामले में प्रशासन द्वारा हुई कार्रवाई में थानेदार को लाइन हाजिर करते हुए पांच को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details