झारखंड

jharkhand

झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव

ETV Bharat / videos

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के लिए डेलीगेट्स पहुंचा कोडरमा, 16 जून को होगी वोटिंग - संयुक्त सचिव प्रत्याशी रोहित कुमार रजक

By

Published : Jun 10, 2023, 8:22 AM IST

कोडरमा:झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है. 16 जून को रांची में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के लिए मतदान किए जाएंगे. इसे लेकर अलग-अलग डेलीगेट्स अपने पुलिस मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं. टॉयशीट वन के प्रत्याशियों ने कोडरमा जिले का दौरा किया और यहां के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने चुनावी एजेंडे को भी पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखा और उन मुद्दों के आधार पर अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील की. बैठक के दौरान उम्मीदवारी और चुनाव जीतने के बाद की कार्ययोजना पर चर्चा की गई. प्रांतीय अध्यक्ष के प्रत्याशी राहुल कुमार मुर्मू, उपाध्यक्ष उम्मीदवार संतोष कुमार महतो और राजीव रंजन गुप्ता, महामंत्री प्रत्याशी बालेश्वर प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव प्रत्याशी रोहित कुमार रजक और संजीव कुमार के अलावे संगठन सचिव पद के प्रत्याशी निर्मल कुमार रजक मुख्य रूप से मौजूद थे. टाईसीट वन के सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल कुमार मुर्मू ने कहा कि उनकी टीम जीत के बाद पुलिस अधिकारियों के मान-सम्मान और पदोन्नति के वर्षों से लटके मामलों के निष्पादन के लिए मुख्य रूप से कार्य करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details