झारखंड

jharkhand

चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर कांग्रस और बीजेपी के मत भिन्न

ETV Bharat / videos

Chandrababu Naidu Arrested: जानिए चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर झारखंड के नेताओं की क्या है राय - Chandrababu Naidu News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 1:07 PM IST

रांची:तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास घोटाला में गिरफ्तार किए जाने के बाद से लगातार राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और वर्तमान में रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि इस मामले में दोषी कौन है इसका फैसला न्यायालय करेगा. सीपी सिंह ने कहा कि आमतौर पर यह देखा जाता है कि जब कभी भी नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई होती है तो उनके समर्थक सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हैं कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है. चंद्रबाबू नायडू के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखा गया है. वहीं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि घोटाला हुआ है तो कानून अपना काम करेगी. बंधु ने कहा कि अगर ये राजनीतिक विद्वेष के तहत कार्रवाई की जा रही है तो यह उचित नहीं है. बंधु तिर्की ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह का प्रचलन बढ़ा है. ऐसे में वास्तविकता से हटकर राजनीतिक द्वेष के तहत कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details