Cash Scam in Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट ने कैश कांड में FIR को किया निरस्त, विधायकों ने कहा हमें फंसाने की थी साजिश - नमन बिक्सल कोंगाडी
रांची: कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. झारखंड कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन बिक्सल कोंगाडी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है. यही नहीं झारखंड हाई कोर्ट ने पूरे मामले को ही निरस्त कर दिया है. झारखंड हाई कोर्ट द्वारा आए फैसले का तीनों विधायकों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही तीनों विधायकों ने झारखंड विधानसभा में खूब खुशियां मनाई और अपनी अपनी बातें रखी. इरफान अंसारी ने कहा कि आज से हमारे नए जीवन की शुरुआत हुई है. इसके साथ ही उन लोगों को करारा जवाब मिला है जो उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहे थे.