Police Training Program on POCSO Act: पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीजीपी हुए शामिल, अनुसंधान को लेकर दिये कई टिप्स
रांची में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह शामिल हुए. चार दिवसीय पॉक्सो एक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुसंधान से संबंधित कई अहम टिप्स दिये. डीजीपी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के बारे में अनुसंधान कैसे की जाए और अपराधी को सजा दिलाई जाए, इसको लेकर बारीकी से जानकारियां दी जा रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि आंकड़े के अनुसार झारखंड का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से बेहतर है चाहे वो चार्जशीट दायर करना हो या फिर अनुसंधान की बात हो. पॉक्सो एक्ट पर पुलिस ट्रेनिंग प्रोग्राम झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है. सोमवार को चार दिवसीय पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीजीपी शामिल हुए, जहां उनका स्वागत किया गया. इस वर्क शॉप को डीजीपी ने संबोधित भी किया. 25 जून से शुरू हुई ये कार्यशाला 29 जून तक चलेगी. इसमें 95 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.