राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद कांग्रेस ने मनाया जश्न, जबरदस्ती भाजपा विधायकों को खिलाने लगे लड्डू - विधायक इरफान अंसारी
रांची: मोदी सरनेम मामले में मिली राहुल गांधी की सजा को स्थगित करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह है. लेकिन इस उत्साह का एक खास अंदाज झारखंड विधानसभा के बाहर दिखा. जब कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला वहां मौजूद पत्रकारों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों को लड्डू खिलाने लगे. सभी को लड्डू खिलाने के दोनों कांग्रेस नेताओं को भाजपा के विधायक सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और नीरा यादव मिल गए. ये दोनों उनको भी जबरदस्ती लड्डू खिलाने की कोशिश करने लगे. इरफान अंसारी के इस अंदाज पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस नेता खुशी मना लें. लेकिन देश का पिछड़ा समाज कांग्रेस को वोट नहीं करेगा. वहीं नीरा यादव गीत गाकर वर्तमान हेमंत सरकार की नीतियों की निंदा करती दिखी और मिठाई खाने से इंकार कर दिया. इसके बाद इरफान अंसारी इतने जोश में दिखे की राहुल गांधी से देश के दो उद्योगपतियों के खिलाफ बोलना जारी रखने का आग्रह मीडिया के माध्यम से कर डाला. वहीं एक बयान में वे स्वर्गीय राजीव गांधी कहने की जगह स्वर्गीय राहुल गांधी बोल गए. गलती का अहसान होने पर उन्होंने अपनी भूल सुधार ली.