VIDEO: जगरनाथ महतो के निधन से कांग्रेस मर्माहत, पार्टी नेताओं ने बताया अपूरणीय क्षति - झारखंड न्यूज
पलामूः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से सियासी दलों में शोक की लहर है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस ने शोक जताया है. पलामू में सम्मेलन के लिए जुटे पार्टी नेता इस दुखद खबर से शोकाकुल हैं. इस अनहोनी की उम्मीद नहीं थी, जगरनाथ महतो के सपनों को सभी मिलकर पूरा करेंगे. ये बात झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने पलामू में कही है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस अकस्मात सूचना से पूरी पार्टी स्तब्ध है. उन्होंने जगरनाथ महतो को झारखंडी नेता बताते हुए कहा कि वो हमेशा से गरीबों की आवाज बनकर उभरे और उनके हक के लिए संघर्ष किया. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जगरनाथ महतो का निधन अपूरणीय क्षति है. उन्होंने पुराने दिनों को साझा करते हुए कहा कि वो जब पलामू आए थे तो मेरे घर में मेरे साथ भोजन किया था. हम लोगों में काफी बातें हुई. लेकिन इस अकस्मात समाचार से हम काफी मर्माहत हैं.