सीएम हेमंत का ईडी को खुला चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो गिरफ्तार करो - Jharkhand News
ईडी की नोटिस के बाद झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग जुटे उसके बाद सभी लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. लोगों के हुजूम को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घर से बाहर आए और लोगों को संबोधित किया. हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित (Hemant Soren address to JMM workers) करते हुए कहा कि ईडी नोटिस क्यों भेज रही है अगर उसे लगता है कि हम गलत किए हैं तो आप हमें सीधा गिरफ्तार कर लो (Jharkhand CM Hemant Soren challenges ED). उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, नोटिस मत भेजो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST