Jharkhand Budget 2023: ग्रामीण विकास के लिए 8166 करोड़ रुपए का प्रावधान, 9 करोड़ मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य - Jharkhand news
रांची: झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चौथी बार बजट पेश किया. झारखंड बजट 2023-24 के तहत उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए 8166 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके अलावा जल संशाधन के लिए 1964 करोड़ रुपए और पंचायती राज की मजबूती के लिए 1968 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. ग्रामीण विकास के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गांवों में आय के स्रोत बढ़ाना और रोजगार सृजन करना के अलावा राज्य वासियों का जीवन स्तर को ऊंचा करना है. वित्त मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए मनरेगा में 9 करोड़ मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1260 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने अन्य विभागों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. हर पंचायत सचिवालय में पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना का भी प्रावधान है. इसके अलावा राज्य के एक लाख किसानों की जमीन पर सिंचाई कूप का निर्माण करने की घोषणा की गई है.