झारखंड

jharkhand

Vande Bharat Express Inauguration From Ranchi

ETV Bharat / videos

रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में दीपक प्रकाश सहित इन नेताओं ने की सवारी, जानिए कैसा रहा उनका एक्सपीरियंस - झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश

By

Published : Jun 27, 2023, 2:36 PM IST

रांची/पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर, झारखंड के रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान इस ट्रेन में बीजेपी के विधायक और सांसद भी यात्री के रूप में शामिल हुए. उन्होंने इस क्षण का सुखद एहसास लेने के लिए पटना तक की यात्रा शुरू की. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज वंदे भारत ट्रेन की सौगात पाकर पूरा झारखंड और बिहार के यात्री खुश हैं. इस ट्रेन से कम समय में पटना और पटना से रांची पहुंचा जा सकता है. वहीं सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि आज हमारी पटरी पर वंदे भारत दौड़ रही है जल्द ही बुलेट ट्रेन भी आएगी. वहीं राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से सभी यात्रियों को राहत मिली है. अटल जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. रांची से पटना की ओर चली ट्रेन में युवा, स्कूली छात्र, यात्री और पत्रकार भी यात्रा कर रहे हैं. यात्री मीडियाकर्मियों से नई ट्रेन के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details