नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा- कुणाल षाडंगी - Kunal Shadangi hemant
Published : Jan 3, 2024, 4:08 PM IST
जमशेदपुर: राज्य में राजनीतिक स्थिरता के बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. मौजूदा हालात में उन्हें खुद नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा क्यों दिया. क्योंकि गांडेय के विधायक का कहना है कि उन्होंने सरकार बचाने के लिए इस्तीफा दिया है. वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि इस इस्तीफे से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं बीजेपी एक साजिश के तहत कह रही है कि मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आपातकाल क्यों लगाया गया है. कुणाल षाड़गी ने साफ कहा है कि झारखंड में जो गलत काम हुए हैं, उसका परिणाम जरूर देखने मिलेगा. बता दें कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.