Jharkhand Politics: 2024 से पहले ही चुनावी रंग में रंगी बीजेपी, निशिकांत ने कहा- भाजपा की तैयारी देख रण छोड़कर भाग गए हेमंत सोरेन
रांची:झारखंड में 2024 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग 20 महीने का समय बाकी है. राज्य में भाजपा की चुनावी तैयारी अभी से ही अंगड़ाई लेने लगी है. बीजेपी के लोग राजनीति को ऐसा रंग दे दिए हैं कि 2023 में ही पूरा चुनावी मूड दिखने लगा है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे झारखंड सरकार पर लगातार हमलावार हैं. इस बार हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शिबू सोरेन तो वीर थे, लेकिन हेमंत सोरेन भगोड़े हैं. भाजपा की पूरी तैयारी देखने के पहले ही रण छोड़कर भाग गए है. राजनीतिक गलियारों में निशिकांत अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनका यह बयान बीजेपी को कितना फायदा पहुंचाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा. ऐसे चुनाव जितने के लिए बड़े बयान के साथ-साथ जनता का विश्वास जीतना भी आवश्यक होता है. इसमें कहां तक सफल हो पाते हैं यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा.
अब जरा चलिए विधानसभा सत्र के दौरान, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि 'मैं शेर का बेटा हूं, दो कदम पीछे गया हूं, तो बड़ा वार करूंगा'. हेमंत के इस बयान के क्या मायने हैं?, विपक्ष के साथ भाजपा सांसद को भी भली-भांति समझ लेना होगा.