Jharkhand Band: 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ NH33 पूरी तरह जाम, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार - Jharkhand News
रामगढ़: छात्रों के बुलाए गए झारखंड बंद का असर रामगढ़ में भी दिख रहा है. छात्र-छात्राओं ने एच33 को जाम कर दिया है. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. इससे व्यवसायी वर्ग के लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें एंबुलेंस को राहत दी गई है. गौरतलब है कि नियोजन नीति के खिलाफ राज्य के विद्यार्थियों ने शनिवार (10 जून) और रविवार (11 जून ) को झारखंड बंद बुलाया है. जिसका व्यापक असर राज्य भर में दखने लगा है. युवाओं की मांग है कि 60-40 नियोजन को बदल कर 90-10 की नीति सरकरा बनाए. इसी बात को लेकर छात्रों का विरोध है.