Protest in Pakur: पाकुड़ में जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा कर महिलाओं की हो रही उपेक्षा पर जताई चिंता - झारखंड न्यूज
पाकुड़: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से एसडीओ आवास के पास नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें समिति की सदस्यों ने महिलाओं की हो रही उपेक्षा, उनपर हो रहे अत्याचार पर अपनी चिंता जाहिर की गई. नुक्कड़ सभा के जरिए महिलाओं को संसद एवं विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में महिलाओं को सुरक्षा देने, महिलाओं को समान काम समान वेतन का लाभ देने, नई शिक्षा नीति लागू करने की मांग सरकार से की गयी. इस सभा को संबोधित करते हुए आदवा प्रदेश अध्यक्ष शिवानी पाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को वाजिब हक नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ सौतेला व्यवहार समिति बर्दास्त नहीं करेगी. वहीं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में महिला सशक्तिकरण, महिला की सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात शासन प्रशासन कर रही है लेकिन धरातल में महिला व बच्चियां सबसे ज्यादा शोषित हो रही हैं. दिन प्रतिदिन उनपर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विश्व में महिला दिवस मनाए जा रहे हैं, महिलाओं की सुरक्षा पर बातें कही जा रही हैं. लेकिन उन्हें सुरक्षा कैसे मुहैया कराए जाएं इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिस कारण देश में महिलाएं काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षा पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जबरदस्त आंदोलन करेगी. उन्होंने मंहगाई पर रोक लगाने, किसान, गरीब, मजदूर पर हो जुल्म के खिलाफ आंदोलन चलाने की भी बात कही.