VIDEO: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का जामताड़ा में जश्न - ईटीवी भारत न्यूज
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से झारखंड कांग्रेस में खुशी की लहर है. जामताड़ा में जश्न का माहौल देखा गया. यहां विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े के साथ खुशी का इजहार किया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी खुद ढोल लेकर सड़क पर निकले और जश्न मनाकर पार्टी की जीत की खुशियों कार्यकर्ताओं के साथ बांटी. इस दौरान सड़कों पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी. साथ विधायक ने कांग्रेस समर्थकों के साथ झूमे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. पत्रकारों से बात करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने इस जीत को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का असर और बजरंगबली का आशीर्वाद बताया. विधायक ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को बजरंगबली का आशीर्वाद मिला और जनता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि जनता बदलाव चाहती है. बीजेपी को ललकारते हुए विधायक ने कहा कि कर्नाटक सिर्फ झांकी है और अब दिल्ली की बारी है और बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ कांग्रेस पार्टी दिल्ली कूच करेगी.इस मौके पर उन्होंने खुद को बजरंगबली का भक्त बताते हुए जामताड़ा में बजरंगबली का एक विशाल भव्य मंदिर बनाने की घोषणा भी की.