Jamtara News: बेटे को लेकर पति-पत्नी में चल रहे विवाद से जामताड़ा कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा, देखें वीडियो - जामताड़ा समाचार
जामताडा: आपसी नोक-झोंक को लेकर पति-पत्नी अलग हो गए. इसमें बेटे को रखने के लिए दंपती में विवाद हो गया. पुत्र को रखने को लेकर दंपती का कोर्ट में केस चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार (12 अप्रैल) को जामताड़ा कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया. बेटा पहले से पिता के पास रह रहा था. लड़के को कोर्ट परिसर से उसकी मां व माम उठा कर ले गए, इसी को लेकर कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पिता के साथ रह रहे पुत्र को मां से मिलाने और कोर्ट में फैसला कराने को लेकर दादा, चाचा, जामताड़ा कोर्ट पहुंचे थे. इसी बीच अचानक भगदड़ मच गई. और अफरातफरी का माहौल बन गया. इस बारे में जब सच्चाई जानना चाहा तो पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. जिसे लेकर कोर्ट में मामला भी चल रहा हैं. बताया गया कि महिला 2 बच्ची की मां है. उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. पुत्री अपने मां के साथ रहती है जबकि पुत्र अपने पिता के साथ रहता है.