Jamshedpur News: रामनवमी में डीजे और टेलर को जब्त करने के विवाद पर उपायुक्त का बयान, शांति समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय - jharkhand news
जमशेदपुर:रामनवमी में डीजे और टेलर को जब्त करने के चल रहे विवाद में 24 घंटे के बाद उपायुक्त और एसएसपी का बयान आया है. उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिला प्रशासन से किसी को शिकायत थी तो प्रशासन के सामने बात को रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर में निकलने वाले विसर्जन जुलूस में टेलर और डीजे को लेकर शांति समिति की बैठक में चर्चा होने के बाद निर्णय लिया गया था. यदि किसी को आपत्ति थी तो उस दिन बात रखते. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की बात थी या मुद्दा था तो इस बात को रखा जा सकता था. इस तरह करना ठीक नहीं है. वहीं एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा समितियों के द्वारा विसर्जन शुरु कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपना निजी एजेंडा चलाकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से अपील की है कि वे अपने शोभा यात्रा को निकालें, जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगी. मालूम हो कि जमशेदपुर में गुरुवार की शाम जिला प्रशासन के द्वारा शोभायात्रा के लिए सज रहे टेलर और डीजे को जब्त कर लिया गया था. इस घटना के विरोध में शहर के कई अखाड़ा कमिटी ने आज रामनवमी विसर्जन जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है.