Jamshedpur News: संस्थापक दिवस पर जगमग हुआ पूरा जमशेदपुर, देखें खूबसूरत नजारा - Jamshedpur lit up
जमशेदपुर मेंसंस्थापक दिवस के मौके पर पूरे शहर को सजाया जाता है, जिसे देखने के लिए झारखंड के कई जिलों के साथ-साथ बंगाल और ओडिशा से भी लोग आते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने आपके लिए शहर का खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद की है. बता दें कि जमशेदपुर में 3 मार्च को संस्थापक दिवस मनाया जाता है. देश की आजादी से पूर्व इस्पात उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले जेएन टाटा के जन्मदिन पर टाटा स्टील इसे संस्थापक दिवस के रूप में मनाते आ रही है. संस्थापक दिवस को लेकर जमशेदपुर के जुबली पार्क, ट्रायंगुलर पार्क, पोस्टल पार्क के साथ-साथ टाटा नगर रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सड़क के दोनों किनारे रंग बिरंगी और खूबसूरत आकृति वाले लाइट्स लगाए गए हैं. शहर की सबसे पुरानी प्रमुख भवनों को भी सजाया गया है. शाम होते ही पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी में डूब जाता है. यह नजारा काफी आकर्षक लगता है. शहरवासी 2 मार्च की शाम से 5 मार्च तक इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. जमशेदपुर झारखंड का पहला शहर है, जहां एक शख्सियत के जन्मदिन पर पूरे शहर को हर साल सजाया जाता है.