VIDEO: चेक डैम निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड में सरकारी योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. भस्की पंचायत के रोरिया के बड़ा नाला और गवई नदी पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से बन रहे चेक डैम निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीण इसको लेकर आक्रोशित हैं. लोगों ने इसकी शिकायत कांग्रेस नेता, मुखिया समेत अन्य पदाधिकारियों तक को की है. इसके बाद कांग्रेस नेता और मुखिया ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखकर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है और इसके लिए विभाग के अधिकारी ज्यादा जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्हें जो कार्य देखना चाहिए वह नहीं देख रहे. मुखिया ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है वह पूरा नहीं होगा. क्योंकि गुणवत्ता खराब होने से चेक डैम में पानी नहीं रहेगा और सिर्फ राशि की बर्बादी होगी और अधिकारियों ठेकेदार को इसका लाभ मिलेगा. ग्रामीणों ने कहा कि चेक डैम निर्माण में पत्थर मिट्टी युक्त बालू, सीमेंट की मात्रा भी मानक के मुताबिक इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिले की अधिकारियों से कार्य की जांच कर गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग की है. बता दें कि इस दोनों योजना का शिलान्यास स्थानीय विधायक कुमार जयमंगल सिंह और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था.