VIDEO: भीख नहीं हम सरकार मांगी ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगी ला... नेहा सिंह राठौर के लोक गीतों पर झूमे लोग
पलामू में इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन 17 18 और 19 मार्च को आयोजित हुआ है. रविवार को सम्मेलन का रंगारंग समापन हुआ. जिसमें कई लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत, 'भीख नहीं हम सरकार मांगी ला, बेरोजगार बानी साहेब रोजगार मांगी ला...' पर झूमते नजर आए. नेहा सिंह राठौर ने अपने गीतों से समा बांध दिया. वहीं इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन देश के प्रसिद्ध पंडवानी नृत्य और गीत प्रस्तुत करने वाली मीना घोष ने अपनी प्रस्तुति दी. मीना घोष के पंडवानी के माध्यम से महाभारत के चक्रव्यूह के प्रसंग के बारे में बताया था. इसी तरह बिहार के भागलपुर इप्टा ने भी अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी, उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रविवार रात इप्टा का राष्ट्रीय सम्मेलन समाप्त हो गया, जिसमें देश भर के 18 राज्यों के 600 से भी अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए और कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें कि नेहा सिंह राठौर का कार्यक्रम पलामू के शिवाजी मैदान में था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे टाउन हॉल में किया गया. फिर बारिश बंद होने के बाद दोबारा शिवाजी मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ. गायिका नेहा सिंह राठौर दूसरी बार पलामू आई हैं, उन्होंने कहा कि यहां के जंगल पहाड़ उन्हें काफी पसंद है.