दुमकाः पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से खास बातचीत, देखें वीडियो - dumka news
दुमकाः प्रथम चरण में हुए पंचायत चुनाव के मतों की गिनती प्रारंभ हो चुकी है. राजकीय पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया गया है. जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला खुद मतगणना कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बेहतर तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से वोटों की गिनती जारी है. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार काउंटिंग का काम शुरू हो गया है. प्रारंभिक चरण में वार्ड सदस्यों के परिणाम सामने आएंगे. जैसे जैसे समय बीतते जाएगा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. जिला परिषद के परिणाम सामने आने में दोपहर का वक्त लग जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या रात तक मतगणना का काम संपन्न होगा, उन्होंने कहा कि यह भी कहना जल्दबाजी होगी. हमारी ओर से सारी व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST