झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार - Simdega News

By

Published : Dec 31, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

सिमडेगा में पिछले कुछ महीनों से रात के अंधेरे में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. जिससे ना केवल वाहन चालक बल्कि पुलिस और आम जनता भी परेशान थी. इस अंतर्राज्यीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सिमडेगा पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. (Interstate diesel thief gang busted in Simdega). ये चारों अपराधी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों के नाम मोहम्मद शहबाज उर्फ सोनू, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद नईम और मोहम्मद वसीम हैं. सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि ये सभी अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रकों से डीजल चोरी किया करते थे. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो ट्रक, डीजल चोरी करने के औजार, 6 मोबाइल फोन और करीब 400 लीटर डीजल बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है कि ये अपराधी कहां और किन कांडों में लिप्त रह चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details